DNA: सना मरीन की पार्टी पर हंगामा क्यों बरपा?
Aug 20, 2022, 01:44 AM IST
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह जमकर पार्टी करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में सना अपने दोस्तों के साथ डांस कर रही हैं. वहां का विपक्ष आरोप लगा रहा है कि पीएम सना मरीन ने इस पार्टी में ड्रग्स लिए हैं.