DNA: Human Rights का ढिंढोरा पीटने वाले Afghanistan के हालात पर चुप क्यों?
Aug 16, 2021, 23:45 PM IST
अफगानिस्तान में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। तालिबान ने काबुल समेत 34 प्रांतों में से 25 पर कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान में भय का माहौल है, लोगों के मानवीय अधिकारों को हनन किया जा रहा है। लोकिन हर मुद्दे पर मानवीय अधिकारों का ढिंढोरा पीटने वाले आखिर तालिबान की इस क्रूरता पर मौन क्यों हैं?