DNA : दुनिया डायना को क्यों याद रखती है?
Aug 31, 2022, 01:37 AM IST
कल ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू प्रिंसेस डायना की मौत के 25 साल पूरे हो जाएंगे. 31 अगस्त 1997 को प्रिंसेस डायना की मौत हो गई थी. इसलिए आज DNA में देखिए डायना की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे पहलू जिसका ब्रिटिश समाज पर गहरा असर हुआ.