DNA : एक अकेला पायलट उड़ा लेगा विमान?
Nov 21, 2022, 23:29 PM IST
विमान के हिलने डुलने पर अधिकतर लोगों को ये ख्याल आता है कि अब आग से प्लेन में नहीं बैठेंगे. लेकिन फिर ये भी सोच लेते हैं कि प्लेन को दो पायलट उड़ा रहे हैं जो किसी भी इमरजेंसी स्थिति को संभाल लेंगे. 40 से ज्यादा देशों ने Aviation स्टैंडर्स तक करने वाली एजेंसी International Civil Aviation Organization से Single Pilot Flight की मांग की है.