DNA : चीन और ताइवान के बीच जंग हुई तो `चिप` उद्योग पर पड़ेगा बुरा असर?
Aug 04, 2022, 01:31 AM IST
अगर चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ता है तो दुनियाभर में क्या असर पड़ सकता है. क्योंकि हो सकता है कि आपके मोबाइल हो या कम्प्यूटर में चिप लगी है वो ताइवान में बनी हो. गाड़ी भी सेमीकंडक्टर चिप की तकनीक के सहारे ही दौड़ती है. हो सकता है कि ये भी चिप ताइवान की ही बनी हो.