DNA: क्या टेनिस कोर्ट पर अब Dogs उठाएंगे Ball?
Jul 02, 2022, 07:28 AM IST
लंदन के एक लोकल टेनिस क्लब ने टेनिस कोर्ट पर खिलाड़ियों तक बॉल पहुंचाने के लिए डॉग्स को ट्रेन किया. ये ट्रेनिंग उस प्रयोग का हिस्सा था जिसके तहत इन डॉग्स का इस्तेमाल Ball Boys या Ball Girls के विकल्प के तौर पर किया जा सके.