DNA: खालिस्तानी साजिश पर World Exclusive खुलासा
Apr 04, 2023, 23:36 PM IST
पंजाब के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने ज़ी न्यूज़ के कैमरे पर खुद कबूल किया कि वो भारत से खालिस्तान समर्थकों को विदेश में राजनीतिक शरण दिलवाता है. जिसका दावा है कि वो अबतक 50 हजार से ज्यादा खालिस्तान समर्थकों को भारत से अन्य देशों में राजनैतिक शरण दिलवा चुका है.