DNA: Muslims in China -- इस्लाम के `चीनी`करण पर चुप्पी क्यों?
Jul 19, 2022, 07:25 AM IST
हमारे देश में लगातार मुस्लिम तुष्टीकरण की कोशिश की जाती है और लगातार ये नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जाती है कि भारत में मुसलमान खतरे में है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुसलमानों को लेकर तीन बड़ी बातें कही हैं लेकिन इस पर इस्लाम की वकालत करने वाले देश अब चुप हैं.