DNA: गीता के ज्ञान से चुप हुआ जाकिर नाइक!
Oct 05, 2024, 02:36 AM IST
जाकिर नाइक, जो हिंदू धर्म और देवी-देवताओं पर जहरीली तकरीरें करता रहा है, कराची में एक हिंदू प्रोफेसर द्वारा दिए गए गीता के ज्ञान से पूरी तरह से सन्न हो गया। नफरत भरे भाषण देने वाले जाकिर नाइक की बोलती गीता के श्लोकों ने बंद कर दी, और वह कुछ कह नहीं पाया। यह वही जाकिर नाइक है, जो गैर-मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी के लिए जाना जाता है।