Russia ने दिया Pakistan की गद्दारी का जवाब, जोर से हंसा भारत
Mar 12, 2023, 18:42 PM IST
पाकिस्तान रूस को पिछले कई महीनों से धोखा दे रहा था. लेकिन अब रूस ने सूद समेत बदला लेना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान को उसकी हैसियत दिखाने के लिए रूस ने लगभग वही तरीका अपनाया है जो भारत ने अपनाया था . रूस ने अफगानिस्तान को पाकिस्तान की सुपारी दे दी है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...