Israel Attack on Gaza Latest: बम धमाकों से दहला गाज़ा! हमास आतंकवादी चौकी पर हमले से दर्जनों ढेर
Nov 01, 2023, 08:37 AM IST
Israel Attack on Gaza Latest: हमास इजरायल युद्ध के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। आज युद्ध को 26 दिन हो गए हैं। इस बीच इजरायली सेना से ज़मीनी हमले भी शुरू कर दिए हैं। बता दें कि इजरायल ने हमास पर रातभर बमबारी की है। इस बमबारी के दौरान बम आतंकवादी चौकी पर जा गिरा।