अचानक Iran में घुसा Israel, किया बड़ा हमला, भारत-रूस हैरान
Jan 30, 2023, 16:47 PM IST
Israel की वायुसेना ने एक बार फिर से Iran के अंदर घुसकर तबाही मचाई है. इजरायल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन को निशाना बनाने के लिए किलर ड्रोन विमान भेजे थे. इन इजरायली ड्रोन विमानों ने इस्फहान शहर में स्थित ईरान की ड्रोन फैक्ट्री पर जोरदार हमला किया है. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...