Russia का सस्ता तेल भारत ने America को महंगा बेचा, सब हैरान|
Dec 07, 2022, 18:24 PM IST
आप लगातार खबरे सुनते आ रहें हैं कि पश्चिमी देश भारत को रूस से तेल ना खरीदने की नसीहत देते हैं. आपने ये भी सुना है कि पाकिस्तान जब रूस से सस्ता तेल खरीदने गया तो कैसे रूस ने उसे मन कर दिया लेकिन एक खबर आपको बार-बार देखनी चाहिए.
खबर ये है कि भारत ने पहले तो बिना किसी की परवाह करे रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदा और उसके बाद उसे रिफाइन करके अमेरिका को बढ़ी हुई कीमतों में बेचा है.