China-Taiwan विवाद में हुआ बड़ा खेल, विदेश मंत्री S Jaishankar से मिला अमेरिका
Aug 04, 2022, 16:54 PM IST
चीन और अमेरिका के बीच तवान और ज्यादा बढ़ गया है. Nancy Pelosi के ताइवान से निकलते ही चीन ने अपने 27 लड़ाकू विमान ताइवान भेज दिए. जिसके बाद माहौल और भी ज्यादा गरमा गया. इसी बीच एक ऐसी बड़ी मुलाकात हुई है. ये मुलाकात भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी बिल्ंकन के बीच हुई. इस मुलाकात के बड़े मायने हैं. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...