जापान: भूकंप और भूस्खलन ने मचाई तबाही, दर्जनों लोग लापता
Sep 07, 2018, 08:55 AM IST
जापान के होकायिदो द्वीप में गुरुवार को तड़के आए भूकंप में अब तक दो लोगों की मौत हो गई और कई घर ढह गए हैं तथा भूस्खलन की वजह से दर्जनों लापता हैं. इस सप्ताह के शुरुआत में आए तूफान के बाद अब भूकंप की वजह से इस क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए हैं. कम आबादी वाले ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन की घटना हुई है. प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण में पहाड़ों के बीच स्थित दर्जनों घरों को क्षति पहुंची है. राहत एवं बचाव हेलीकॉप्टर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं.