दक्षिण प्रशांत महासागर के वानुआतु में आया भयानक 7.3 की तीव्रता का भूकंप, सामने आए दिल दहला देने वाले VIDEO
Earthquake in Vanuatu Viral Video: दक्षिण प्रशांत महासागर में वानुआतु के तट पर भयंकर भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता 7.3 की बताई जा रही है. भूकंप आने के बाद सुनामी की भी चेतावनी है. लेकिन, बाद में वापिस ले ली गई. वीडियो में देखिए दिल दहला देने वाला ये भयानक मंजर. कैसे बिल्डिंग को नुकसान हुआ. देखें वीडियो..................................................................