Egypt International Joint Military Exercise: इजिप्ट में 34 देशों की सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास
Aug 29, 2023, 20:58 PM IST
इजिप्ट में 21 दिनों तक 34 देशों की तीनों सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास होगा जिसका नाम है Exercise Bright Star - भारतीय वायुसेना के 5 मिग-29 लड़ाकू विमान मिस्र में हो रहे इंटरनेशनल वॉर गेम में हिस्सा ले रहे हैं।