Emmanuel Macron in Tel Aviv: तेल अवीव पहुंचे Emmanuel Macron, युद्ध पीड़ित से की मुलाकात | France
Oct 24, 2023, 14:54 PM IST
France President in Tel Aviv: इजरायल और हमास के बीच जंग को आज 18वां दिन हो गया है। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तेल अवीव पहुंचे हैं। तेल अवीव पहुंचकर उन्होंने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की। इसके साथ ही वे युद्ध पीड़िताओं से भी मिले।