महारानी के निधन के बाद अचानक मिलाया गया 15 देशों को फोन
Sep 09, 2022, 17:33 PM IST
ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. महारानी कुछ दिनों से स्कॉटलैंड स्थित अपने बाल्मोरल कैसल में थी. महारानी के निधन के बाद 15 देशों की सरकारों को इसकी जानकारी दी गई है. एलिजाबेथ सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं बल्कि 15 देशों की महारानी थीं. इनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे समृद्ध देश भी हैं.