मुस्लिम देश में भारत का जलवा देखने पहुंचे 30 देश, सब हैरान
May 26, 2023, 17:58 PM IST
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी (Abu Dhabi) में बन रहे बीएपीएस हिंदू मंदिर (BAPS Hindu Temple) को देखकर दुनिया के करीब 30 देशों के राजदूत दंग रह गए. इन देशों के राजदूतों ने सांस्कृतिक प्रशंसा और एकजुटता को दिखाते हुए अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर का दौरा किया. इस मंदिर का महत्व इसलिए भी है, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी नींव साल 2018 में रखी थी.