छोटे से देश में घुसा भारत, किया दो बड़े देशों पर हमला
Dec 29, 2022, 17:35 PM IST
भूमध्य सागर में तुर्की की दादागिरी से परेशान साइप्रस भारत के साथ रक्षा समेत कई डील करके कड़ा संदेश देने जा रहा है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को साइप्रस की यात्रा पर पहुंच रहे हैं जहां रक्षा के साथ आव्रजन को लेकर कई समझौतों पर हस्ताक्षर होगा.