Zee Top 10: Russia पर FATF ने लगाई पाबंदी, Ukraine पर हमले की सज़ा
Oct 22, 2022, 08:49 AM IST
FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) ने रूस पर पाबंदी लगाई। अब रूस को FATF से जुड़ी नै परियोजनाओं का फायदा नहीं मिल पाएगा। इसको लेकर FATF के अध्यक्ष टी राजा ने बयान दिया कि यूक्रेन पर हमले के कारण रूस के खिलाफ कार्रवाई की गई है।