US Shooting: America के Baltimore में Party के दौरान भयंकर गोलीबारी, 2 की मौत, 28 घायल
Jul 03, 2023, 08:59 AM IST
US Shooting: अमेरिका के बाल्टीमोर (America Baltimore Shootout) से भयंकर घटना देखने को मिली है। बाल्टीमोर में एक पार्टी के दौरान गोलीबारी की वारदात सामने आई है। इस घटना में 2 की मौत हो गई है और करीब 28 लोग घायल हो गए हैं।