Finland: फिनलैंड की प्रधानमंत्री का शराब पीकर डांस करने का वीडियो हुआ वायरल
Aug 19, 2022, 23:46 PM IST
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का शराब पीकर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया है, जिससे फिनलैंड की विपक्षी पार्टी को प्रधानमंत्री सना मरीन पर निशाना साधने का मौका मिल गया है।