इस मुस्लिम देश की पहचान बनेगा 1000 साल तक खड़ा रहने वाला ये भव्य मंदिर!
Sep 29, 2021, 15:37 PM IST
एक मुस्लिम देश में भी भव्य मंदिर का निर्माण बहुत तेज़ी से चल रहा है. ये वही मंदिर है जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में ही रख दी थी. मंदिर प्रशासन की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस मंदिर की उम्र करीब 1000 साल है यानी हजार साल तक ये मंदिर मजबूती से खड़ा रहेगा. अबू धाबी के इस हिंदू मंदिर में एक पुस्तकालय, एक क्लास और एक सामुदायिक केंद्र भी होगा.