Namaste India: इमरान का शोर- `शहबाज डाकू... जरदारी चोर` !
Nov 03, 2022, 11:43 AM IST
पाकिस्तान के नए आर्मी जनरल पर जंग छिड़ चुकी है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए है. इस दौरान इमरान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को डाकू और आसिफ अली जरदारी को चोर बोला है. देखे यह रिपोर्ट।