सिंध के पूर्व गवर्नर और PTI नेता इमरान इस्माइल गिरफ्तार हुए
May 19, 2023, 17:13 PM IST
पाकिस्तान में PTI पर एक्शन जारी है. सिंध के पूर्व गवर्नर और PTI नेता इमरान इस्माइल को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. PTI ने ट्वीट कर इस गिरफ़्तारी को शर्मनाक बताया है.