G-20 Summit 2022: `मोदी नीति` पर दुनिया की मुहर!
Nov 16, 2022, 20:46 PM IST
इंडोनेशिया में भारत को G-20 की अध्यक्षता सौंपी है. जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा है G-20 से विश्व को बड़ी उम्मीदें हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए आंदोलन जरूरी है.