G20 Meet Kashmir: `जन्नत` में G20 का मंच..भारत का जलवा देख जले चीन-पाकिस्तान
May 22, 2023, 16:37 PM IST
जम्मू-कश्मीर में जी-20 के वर्किंग ग्रुप की बैठक हो रही है. इस उपलब्धि के पीछे पीएम मोदी का दृढ़ निश्चय और अटूट विश्वास है, जिसने आतंकवाद का जख्म झेल रहे धरती के जन्नत की तकदीर और तस्वीर बदल कर रख दी है.