जंग के बीच आसमान से आई मदद
इजरायल-हमास में युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच गाज़ा पट्टी पर मदद बरस रही है। इस रिपोर्ट में आप कुछ तस्वीरें देखेंगे जिनमें हवा में उड़ते प्लेन से कई बक्से बरसते दिखाई देंगे जिनमें खाना, दवाई और मदद की दूसरी चीज़ें डाली गई हैं।