भारत के गुस्से से डरा Germany, Pakistan को दिखाई उसकी औकात
Dec 05, 2022, 13:30 PM IST
पाकिस्तान के बहकावे में जर्मनी ने कश्मीर पर बयान दिया था. लेकिन अब जर्मनी इतना बुरा फंस गया है कि उसे अपना बयान वापस लेना पड़ा है. कुछ समय पहले जर्मनी की विदेशमंत्री एनालीना बेयरबॉक ने बिना वजह कश्मीर के मुद्दे पर भारत जो गुस्सा दिलाने की कोशिश की और जब भारत भड़क गया तो जर्मनी की विदेश मंत्री अपने बयान से पलट भी गई, अब जर्मनी की विदेश मंत्री अपने पहले भारतीय दौरे पर हैं.