कौन है ये लोग जिन्होंने लगाया चीन को गले, छोड़ेगा नहीं भारत !
Mar 21, 2023, 15:58 PM IST
भारत में रेप के आरोपों का सामना कर रहे भगोड़े नित्यानंद ने एक बड़ा षडियंत्र रचना शुरू कर दिया है. दक्षिण अमेरिका में एक द्वीप खरीदकर 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा' नाम का काल्पनिक देश बनाने वाले नित्यानंद ने अमेरिका के कई बड़े शहरो से समझौता कर लिया है. इसके अलावा नित्यानंद चीन से नज़दीकी बढ़ने की भी कोशिश कर रहा है.