Facebook, Twitter के बाद Google भी करेगा कर्मचारियों की छंटनी, 12000 लोगों पर लटकी तलवार
Jan 21, 2023, 00:33 AM IST
छंटनी करने वाली टेक्नोलॉजी कंपनियों की लिस्ट में अब गूगल(Google) का नाम भी जुड़ गया है. गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने शुक्रवार, 20 जनवरी को कहा कि वह 12,000 कर्मचारियों(यानी कुल वर्कफोर्स का 6 फीसदी) की छंटनी की योजना बना रही है. सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) ने आज कर्मचारियों को भेजे ईमेल में यह जानकारी देते हुए कहा कि वह छंटनी के फैसले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं.