बॉर्डर छोड़ अब खेतों में बैठेगी पाकिस्तानी सेना, ढूंढ रहा भारत!
Mar 17, 2023, 18:39 PM IST
पाकिस्तानी सेना अब खेती भी करने जा रही है. जी हां, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की केयर टेकर सरकार ने राज्य के तीन जिलों भक्कर, खुशाब और साहिवाल में कम से कम 45,267 एकड़ जमीन को सेना के हवाले कर दिया है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में..