भारत के लड़ाकू विमान पर बैठे बजरंगबली, आया बड़ा तूफान
Feb 13, 2023, 19:00 PM IST
एयरो इंडिया के 14वें एडिशन की शुरुआत सोमवार को बेंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स स्टेशन पर हुई. PM Modi ने इसका उद्घाटन किया. इस शो में सबसे ज्यादा सुर्खियों HLFT-42 ने बटोरीं. इसकी टेल पर हनुमानजी की फोटो है. साथ ही एक मैसेज भी लिखा है- The Storm Is Coming (तूफान आ रहा है).