Israel-Palestine Conflict: हिजबुल्लाह का हमला नाकाम, रॉकेट हवा में हुए ढेर
Oct 29, 2023, 12:57 PM IST
IDF On Hezbollah: आज इजरायल- हमास महायुद्ध को चलते पुरे 23 दिन हो चुके हैं. इस बीच IDF ने हिजबुल्लाह के हमलों को नाकाम कर दिया है. बता दें IDF ने हिजबुल्लाह के रॉकेट्स को हवा में ही ढेर कर दिया और उस पर पलटवार भी शुरू कर दिया है.