G20 में आए चीनी स्टाफ के सूटकेस में क्या मिला, मचा हड़कंप !
G20 Summit के दौरान हुआ एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया. चीन से जी20 समिट के लिए आया प्रतिनिधिमंडल अपने साथ कुछ संदिग्ध बैग लेकर आया था. जब सुरक्षाकर्मियों ने जांच के लिए कहा तो चीनी अधिकारियों ने आपत्ति जताई.बाद में उस बैग को चीनी दूतावास भेज दिया गया. 12 घंटे तक होटल में ड्रामा चलता रहा और खलबली की स्थिति बनी रही.