Trump ने बजाया गिटार और फ्रूट्स बांटते दिखे Biden, अमेरिकन इलेक्शन से पहले वायरल हुआ AI का मजेदार म्यूजिकल वीडियो
American Election Viral Video: अमेरिकन इलेक्शन से पहले कई AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले ट्रंप का McD में फ्राइज देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. तो अब ट्रंप गिटार बजा रहे हैं, कमला हैरिस बच्चों को केक दे रही हैं और बाइडन फ्रूट्स बांट रहे हैं. अमेरिका के इन AI जनरेटेड वीडियोज पर दुनियाभर की नजर है. आप भी देखिए. बेहद ही मजेदार है ये म्यूजिकल वीडियो....................................................