युद्ध के बीच आईडीएफ चीफ हरजी हलेवी का बड़ा ऐलान
Nov 06, 2023, 15:57 PM IST
युद्ध अपने 31वें दिन पर पहुंच गया है. इजराइल-हमास युद्ध के बीच आईडीएफ चीफ हरजी हलेवी का बड़ा ऐलान. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईडीएफ चीफ ने कहा कि इजरायल जल्द ही उत्तरी गाजा में बड़ा हमला कर सकता है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानिए आईडीएफ चीफ का पूरा बयान.