हथियार नहीं, इस बार भारत ने चावल से किया चीन पर हमला
Sep 13, 2022, 18:17 PM IST
भारत ने पिछले दिनों तत्काल प्रभाव से टूटे चावल के निर्यात (Broken Rice Export) पर रोक लगा दिया था. भारत के इस फैसले से चीन में खाद्य संकट उत्पन्न हो सकता है. बीजिंग टूटे चावल का शीर्ष खरीदार माना जाता है. इस वजह से चीन में खाद्यान्न की सप्लाई टाइट होती दिख रही है.