China को मारने के बाद भारत ने PoK पर दी कई देशों को चेतावनी
Dec 15, 2022, 12:30 PM IST
इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा की पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POK) की यात्रा को लेकर भारत ने कड़ा एतराज जताया है. विदेश मंत्रालय ने ओआईसी (OIC) के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा की पीओके की यात्रा को लेकर कड़ी निंदा की है. साथ ही भारत ने हिसेन ब्राहिम ताहा द्वारा जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान की गई टिप्पणियों की भी आलोचना की है.