Qatar Indian Navy Officers News: क़तर अदालत के फैसले पर भड़के S Jaishankar, कह दिया कुछ ऐसा
Oct 27, 2023, 09:36 AM IST
Qatar 8 Navy Officer Death Penalty Updates: भारतीय नेवी के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की अदालत ने गुरुवार को मौत की सजा सुनाई. ये सभी आठ भारतीय नागरिक अल दाहरा कंपनी के कर्मचारी हैं जिन्हें पिछले साल जासूसी के कथित मामले में हिरासत में ले लिया गया था. कतर के अधिकारियों की ओर से भारतीयों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया है. क़तर अदालत के फैसले पर भारत भड़क उठा और विदेश मंत्री S Jaishankar ने कह दिया कुछ ऐसा