जबरदस्त एक्शन में भारत सरकार, शुरू हुआ पड़ोसी देशों का इलाज !
Jan 27, 2023, 19:30 PM IST
चीन भारत के खिलाफ नेपाल को लगातार प्रलोभन देता रहता है. चीन केरुंग-काठमांडू रेलवे लाइन बिछाने की कोशिशों में जुटा हुआ है. लेकिन भारत ने बाजी पलट दी है. रक्सौल- काठमांडू रेललाइन के लिए भारत ने फाइनल लोकेशन सर्वे तेज कर दिया है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में..