अमेरिका के साथ मिलकर भारत ने लिया बड़ा फैसला, क्या कहेंगे पुतिन !
Nov 14, 2022, 18:23 PM IST
15 नवंबर से जब उत्तराखंड के औली में भारतीय सेना और अमेरिकी सेना अपना युद्धाभ्यास शुरू करेंगे तो यह हर साल होने वाले युद्धाभ्यास से अलग होगा. पहली बार भारतीय सेना ने जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए हाई एल्टीट्यूट में फॉरेन ट्रेनिंग नोड (FTN) बनाया है. यह भारतीय सेना के सेंट्रल कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी का ब्रेन चाइल्ड है.