भारतीय मूल की ब्रिटिश गृहमंत्री भारत के खिलाफ लेंगी बड़ा एक्शन !
Oct 07, 2022, 17:26 PM IST
सुएला ब्रेवरमैन ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में एक खुली सीमा प्रवास नीति के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए ब्रिटिश मंत्री ने संकेत दिया कि वह भारत को अधिक वीजा रियायतें प्रदान करने वाले व्यापार सौदे के लिए कैबिनेट का समर्थन नहीं करेंगी. ब्रिटेन में भारत के उच्चायोग ने गुरुवार को वहां की भारतवंशी गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के उस दावे पर आपत्ति व्यक्त की जिसमें उन्होंने कहा था कि माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पार्टनरशिप (एमएमपी) ने बहुत अच्छा काम नहीं किया.