भारत के Budget में सभी पड़ोसी देशों को क्या मिला, रोया Pakistan !
Feb 02, 2023, 12:50 PM IST
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत का एक और बजट पेश कर दिया। इस बजट से साफ हो गया कि भारत ने अपने हर पड़ोसी का भरपूर ध्यान रखा है. बजट को देखकर निश्चित तौर पर पाकिस्तान का रोने का मन कर रहा होगा. हर पड़ोसी के लिए मदद का ऐलान किया गया मगर उसे एक किनारे कर दिया गया. बड़े आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान के लिए पड़ोसियों को मदद मिलते देखना किसी बड़ी चोट के दर्द से कम नहीं है.