सैटेलाइट तस्वीरों से मचा तहलका, देखिए भारत ने चीन को कैसे मारा
Dec 21, 2022, 13:48 PM IST
Tawang में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद अब एक ऐसा खुलासा हुआ है जो हिंदी चीनी भाई-भाई गैंग के लोगों के साथ साथ पूरी दुनिया को हैरान कर देगा. Australian Strategic Policy Institute नाम की एक संस्था ने कुछ सैटेलाइट इमेज जारी की हैं. जिन्होंने कईओं की नींद उड़ा दी है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...