भूकंप से तबाह Turkey 100 सालों तक नहीं भूलेगा PM Modi की ये बात !
Feb 06, 2023, 18:01 PM IST
Turkey दुनिया के कई मंचों पर भले ही भारत का विरोध करता रहा हो लेकिन मुसीबत की इस घड़ी में भारत ने उसकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने तु्र्की में भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है. भारत तुर्की को मदद भेजने के लिए अपनी मेडिकल और रेस्क्यू टीम भी भेजेगा. वहां के हालात को लेकर PMO में बैठक भी हुई. तुर्की को सहायता के लिए 100 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम, डॉग स्क्वायड, डॉक्टर की टीम, रिलीफ मैटीरियल भी भेजा जा रहा है.