चीन ने अचानक बदला अपना विदेश मंत्री, क्या बोला भारत !
Jan 06, 2023, 17:41 PM IST
China ने अमेरिका में अपने राजदूत Qin Gang को देश का नया विदेश मंत्री बनाया है. Qin Gang दशक भर से चीन के विदेश मंत्री रहे वांग यी की जगह लेंगे. Qin Gang की विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब अपनी आक्रामक विदेश नीति के चलते चीन दुनियाभर में निशाने पर है. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...