New Year का पहला धमाका, Russia ने रवाना किया तीसरा S400
Jan 02, 2023, 15:16 PM IST
भारत को रूस की तरफ से मिलने वाली S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तीसरी यूनिट की सप्लाई अगले साल जनवरी-फरवरी से शुरू हो जाएगी. यह मिसाइल जमीन से हवा में लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइल डिफेंस सिस्टम है.